Monday, March 29, 2010

आईटीबीपी में क्षेत्रवाद का आरोप, डीजी कराएंगें जांच

भारत तिब्बत सीमा पुलिस 40 बटालियन सी कंपनी में कार्यरत एक बदमिजाज कार्यवाहक सेनानी के उपर क्षेत्रवाद फैलाने और अपने सिपाहियों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट किये जाने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान सेल के उपाध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस 40 बटालियन सी कंपनी के कार्यवाहक सेनानी विक्रांत थपरियाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए महानिदेशक [डीजी-आईटीबीपी] भारत तिब्बत सीमा पुलिस से इस मामले की जांच किये जाने की मांग की थी, जिसके आलोक में डीजी-आईटीबीपी ने संज्ञान लेते हुए विक्रांत थपरियाल पर जांच बिठाया है।
उल्लेखनीय है कि नीरज कुमार पाण्डेय, जो भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 40 बटालियन सी कंपनी में सिपाही के पद पर तैनात है। पिछले साल जून 2009 में उसकी तबियत खराब हो गई। चिकित्सीय जांच में टी.बी. प्रमाणित हुआ, जिसके उपरांत नीरज कुमार पाण्डेय आवेदन देने के बाद छुट्टी पर चला गया। उसके छुट्टी पर जाने के बाद पुर्वाग्रह से ग्रसित 40 बटालियन सी कंपनी के कार्यवाहक सेनानी विक्रांत थपरियाल उसे लगातार पत्र भेजकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करता रहा। जबकि उसे लगातार चिकित्सा प्रमाण पत्र भेजा जाता रहा, बावजूद उसका प्रताड़ना जारी रहा। नीरज कुमार पाण्डेय ने पुन: 18 मार्च को कंपनी में ड्यूटी ज्वाइन कर लिया। साक्षात्कार के समय जब वह कंपनी के कार्यवाहक सेनानी विक्रांत थपरियाल के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो बेअंदाज थपरियाल ने उसे अश्लील व क्षेत्रवादी गाली देते हुए काफी मारा-पीटा, जो खुलेआम मानवाधिकार का उलंघन था। इसके पहले भी विक्रांत थपरियाल के ऊपर कई गंभीर आरोप लग चुके है।
बताया जाता है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कार्यवाहक सेनानी विक्रांत थपरियाल बिहार व यूपी के सिपाहियों से पूर्वाग्रह रखता है, जिस के कारण वह अक्सर उस क्षेत्र के सिपाहियों के साथ बदतमीजी से पेश आता है व बेवजह उन्हे तंग करता रहता है।
इस संबंध में बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान सेल के उपाध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले को वे गृहमंत्रालय, मानवाधिकार आयोग और आईटीबीपी के डीजी तक से मिल चुके है। सभी ने उन्हे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।